नगरी ब्लाक में निकला धूमधाम से निकला जगन्नाथ जी का रथ यात्रा
नगरी का रथ यात्रा
नगरी 1/7/2022
नगरी ब्लाक के सिहावा नगरी घटुला गट्टासिल्ली बड़ी धूमधाम से निकाला गया जगन्नाथ जी का रथ यात्रा निकाली गई 2 साल बाद सिहावा नगरी घटुला गट्टासिल्ली मैं कई सालों से रथ यात्रा निकाली जा रही है वहीं 2 सालों बाद बड़े धूमधाम से सिहावा में पूरे विधि विधान से जगन्नाथ जी की पूजा अर्चना करने के बाद रथ में जगन्नाथ जी बलभद्र जी सुभद्रा जी को विराजमान कर भक्तों द्वारा रथ की रस्सी को खींचकर जगन्नाथ जी की जय के नारे के साथ चना मूंग का प्रसाद वितरण करते भक्ति में गीत संगीत के साथ पूरा गांव का भ्रमण किया गया जहां ग्राम वासियों के साथ साथ क्षेत्रवासियों भी काफी संख्या में दर्शन करने पहुंचे
गट्टासिल्ली का रथ यात्रा

सिहावा का रथ यात्रा
50% LikesVS
50% Dislikes